Sunday, October 26, 2025
Homeउत्तराखंडरंगे हाथों पकड़े गए दो फॉरेस्ट गार्ड,विजिलेंस ने ₹20 हजार रिश्वत लेते...

रंगे हाथों पकड़े गए दो फॉरेस्ट गार्ड,विजिलेंस ने ₹20 हजार रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

गौशाला के लिए टूटी लकड़ी ले जाने पर मांगी थी ₹40 हजार की मांग

चम्पावत: सतर्कता अधिष्ठान, सेक्टर हल्द्वानी की टीम ने शनिवार को रिश्वतखोरी के एक मामले में दो फॉरेस्ट गार्डों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। टीम ने फॉरेस्ट गार्ड दीपक जोशी पुत्र बसन्त बल्लभ जोशी, निवासी ग्राम लटोली, जनपद चम्पावत एवं भुवन चन्द्र भट्ट पुत्र राम दत्त भट्ट, निवासी जूप वार्ड, नियर एम.ई.एस. कैम्प चम्पावत को ₹20,000 की रिश्वत लेते हुए मस्टा वन बैरियर, ग्राम चौकी, जनपद चम्पावत से पकड़ा।

शिकायतकर्ता को अपनी गौशाला के लिए जंगल में गिरे हुए चीड़ के पेड़ की लकड़ी ले जानी थी। इस दौरान आरोपियों ने उसकी गाड़ी पकड़ ली और डराकर ₹40,000 की मांग की थी। शिकायत के बाद सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने योजना बनाकर छापा मारा और दोनों फॉरेस्ट गार्डों को ₹20,000 लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular