राहत- 12 नई दुकानों के लिए टेंडर जारी
देहरादून: जिलाधिकारी सविन बंसल ने जिला पूर्ति कार्यालय में वर्षों से लंबित पड़ी सरकारी सस्ते गल्ले की नई दुकानों की फाइल को निकालते हुए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी। इसके परिणामस्वरूप जनपद के विभिन्न शहरी क्षेत्रों में 17 नई सस्ता गल्ला राशन दुकानें खुल गई हैं, जबकि 12 नई दुकानों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
पहले हजारों उपभोक्ताओं को एक ही दुकान से राशन लेने के लिए लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ता था। भीषण गर्मी, सर्दी और बरसात में खासकर महिलाओं, बुजुर्गों और अन्य वांछित वर्गों को कठिनाई होती थी। नई दुकानों के खुलने से न केवल भीड़ का दबाव कम होगा, बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि उचित दर विक्रेताओं की मृत्यु, त्यागपत्र और आबादी में बढ़ोतरी के कारण शहर में मौजूदा दुकानों पर उपभोक्ताओं का भार काफी बढ़ गया था। सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत करने और जनसुलभता बढ़ाने के उद्देश्य से ‘इन्वेस्ट उत्तराखण्ड पोर्टल’ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए। चयन समिति की संस्तुति पर 17 उचित दर विक्रेताओं को दुकानें आवंटित की गईं।
अब 12 नई दुकानों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जिनमें नगर निगम देहरादून अंतर्गत डालनवाला क्षेत्र के दून विहार जाखन, कनाट प्लेस चुक्खुवाला, मियांवाला क्षेत्र बालावाला, मोहकमपुर, ब्रह्मणवाला, रायपुर प्रथम डांडा लखौंड (खुदानेवाला), नगर पालिका मसूरी के बार्लोगंज, नगर निगम ऋषिकेश के अंतर्गत अंबेडकर चौक, अद्वैतानंद मार्ग, मुखर्जी चौक, इंद्रा नगर और आशुतोष नगर शामिल हैं।