मा०मुख्यमंत्री उत्तराखंड के निर्देशन में उत्तरकाशी में चल रहे प्राकृतिक आपदा राहत एवं बचाव कार्यों की डीजीपी ने की उच्च स्तरीय समीक्षा
Search and Rescue अभियान के incident commander I.G. SDRF को ठोस रणनीति बनाकर कार्यवाही के दिए निर्देश
देहरादून: पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड दीपम सेठ ने आज पुलिस मुख्यालय, देहरादून स्थित सभागार में उत्तरकाशी के धराली एवं हर्षिल क्षेत्र में आई प्राकृतिक आपदा के उपरांत *माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों की प्रथम चरण की विस्तृत समीक्षा करते हुए आगामी कार्ययोजना पर उच्च स्तरीय समीक्षा की।* बैठक में उत्तरकाशी जनपद में राहत एवं बचाव कार्यों के प्रभावी संचालन हेतु भेजे गये पुलिस की विभिन्न शाखाओं — *SDRF, फायर सर्विस, पीएसी, दूरसंचार, आदि के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं टीम लीडर्स शामिल हुए।
बैठक के दौरान *पुलिस महानिदेशक द्वारा Incident Commander (Search & Rescue) को DM /SP उत्तरकाशी, सेना/आईटीबीपी/NDRF/BRO/PWD/स्वास्थ्य विभाग तथा अन्य समस्त एजेंसियों से समन्वय करते हुए घटनास्थल को अलग अलग सेक्टर में बांटकर उनका दायित्व निर्धारित करते हुए ठोस रणनीति बनाकर खोज एवं बचाव की कार्यवाही करने हेतु निम्न निर्देश दिए गए:*
▪️ सर्च और रेस्क्यू अभियान में गति लाने के लिए SDRF, फायर, PAC और पुलिस बल की पर्याप्त संख्या को धराली और हर्षिल घटनास्थल में रणनीतिक रूप से तुरंत तैनात किया जाए।
▪️ स्थानीय नागरिकों, ग्राम प्रतिनिधियों और जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर लापता व्यक्तियों की सटीक सूची तैयार की जाए। इस सूची के आधार पर खोज अभियान की प्राथमिकता तय करते हुए और आवश्यक वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
▪️ घटनास्थल पर मौजूद गहरे, खतरनाक और सल्श क्षेत्रों को सुरक्षा की दृष्टि से तत्काल रेड फ्लैग कर लिया जाए, ताकि सर्च ऑपरेशन के दौरान विशेष उपकरणों का उपयोग कर खोजबीन की जा सके।
▪️ ड्रोन, थर्मल इमेजिंग कैमरे, विक्टिम लोकेटिंग कैमरे और डॉग स्क्वाड जैसी तकनीकी एवं मानव संसाधन क्षमता का पूर्ण उपयोग कर सर्च अभियान तेज किया जाए।
पुलिस महानिदेशक ने सभी को 24×7 अलर्ट मोड पर रहने और प्रत्येक गतिविधि की रीयल टाइम रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि किसी भी आवश्यकता या आपात स्थिति में त्वरित निर्णय लिया जा सके।
बैठक में *अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन श्री ए.पी. अंशुमान, पुलिस महानिरीक्षक, मुख्यालय, श्रीमती नीरू गर्ग, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस दूरसंचार, श्री कृष्ण कुमार वीके, पुलिस महानिरीक्षक, फायर, श्री मुख्तार मोहसिन, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, श्री नीलेश आनन्द भरणें, पुलिस महानिरीक्षक, सुरक्षा, श्री करन सिंह नगन्याल, पुलिस महानिरीक्षक / निदेशक यातायात, श्री नारायण सिंह नपलच्याल, पुलिस महानिरीक्षक, एसडीआरएफ, श्री अरुण मोहन जोशी, पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र, श्री राजीव स्वरूप, पुलिस उपमहानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, श्री धीरेन्द्र गुंज्यला, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून, श्री अजय सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ, श्री नवनीत सिंह, सेनानायक आईआरबी द्वितीय, श्रीमती श्वेता चौबे, पुलिस अधीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, श्रीमती कमलेश उपाध्याय, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे, जनपद उत्तरकाशी से पुलिस अधीक्षक, क्षेत्रीय, श्री अमित श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक अभिसूचना, श्री प्रदीप राय, पुलिस अधीक्षक, उत्तरकाशी, श्रीमती सरीता डोबाल, अपर पुलिस अधीक्षक, एटीसी, श्री सुरजीत सिंह पंवार* उपस्थित रहे।