Monday, October 27, 2025
Homeउत्तराखंडयुवाओं के बीच पहुंचे DM सवीन बंसल, आंदोलनकारियों ने ठुकराया डीएम का...

युवाओं के बीच पहुंचे DM सवीन बंसल, आंदोलनकारियों ने ठुकराया डीएम का प्रस्ताव

UKSSSC Paper Leak Protest: पेपर लीक प्रकरण के विरोध में सड़कों पर उतर आए युवाओं से जिलाधिकारी सवीन बंसल(Savin Bansal) और एसएसपी अजय सिंह ने मुलाकात की। मुलाकात कर उन्होंने युवाओं समझाने का प्रयास किया। लेकिन आंदोलन कर रहे हैं युवाओं ने जिलाधिकारी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया।

वही जिलाधिकारी सवीन बंसल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि छात्र-छात्राएं का भविष्य हमारे लिए प्राथमिकता है। राज्य सरकार युवाओं के करियर को लेकर बेहद संवेदनशील है। उन्होंने बताया कि पिछले तीन से चार सालों में 25 हजार से अधिक पारदर्शी भर्तियां हुई हैं। जो सरकार की ईमानदार मंशा का प्रतीक है।

आंदोलनकारियों ने ठुकराया प्रस्ताव

डीएम ने कहा कि विरोधी ताकतों के खिलाफ सख्त कानून लागू किया गया है। किसी भी इनपुट पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने युवाओं को आश्वस्त किया कि जांच का दायरा अब पूरे प्रदेश के हर सेंटर तक बढ़ा दिया गया है। एक विशेष एसआईटी गठित कर कार्रवाई तेज कर दी गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular