Sunday, July 20, 2025
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड को मिला कई सौ करोड़ की योजनाओं का तोहफा

उत्तराखंड को मिला कई सौ करोड़ की योजनाओं का तोहफा

देहरादून: केंद्रीय गृह मंत्री ने उत्तराखंड में कुल 1342.84 करोड़ रुपये की 20 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसमें 79.34 करोड़ रुपये की 4 योजनाओं का लोकार्पण और 1263.50 करोड़ रुपये की 16 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

लोकार्पण की गई योजनाएं (79.34 करोड़)

जिला कारागार, पिथौरागढ़ — ₹34.49 करोड़

राजकीय पॉलीटेक्निक, चम्पावत — ₹18 करोड़

राजकीय पॉलीटेक्निक, टनकपुर — ₹16 करोड़

पुलिस विभाग के आवासीय भवन — ₹10.85 करोड़

शिलान्यास की गई प्रमुख योजनाएं (1263.50 करोड़)

हल्द्वानी बस टर्मिनल व प्रशासनिक भवन — ₹378.35 करोड़

हल्द्वानी में वर्षाजल प्रबंधन और सड़क निर्माण — ₹217.82 करोड़

टनकपुर पेयजल आपूर्ति — ₹171.54 करोड़

कामकाजी महिला छात्रावास, ऊधमसिंह नगर — ₹126 करोड़

होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, देहरादून — ₹71.58 करोड़

अन्य पुलिस, शिक्षा, पार्किंग और सौंदर्यीकरण कार्यों सहित 11 अन्य योजनाएं — ₹298.21 करोड़

निवेश का नया कीर्तिमान: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में निवेश के लिए बड़े पैमाने पर समझौते (एमओयू) हुए और उनकी ग्राउंडिंग भी तेजी से हुई।

क्षेत्र एमओयू (₹ करोड़) रोजगार ग्राउंडिंग (₹ करोड़)

ऊर्जा 1,03,459 (157) 8,472 40,341
उद्योग 78,448 (658) 44,663 34,086
आवास 41,947 (125) 5,172 10,055
पर्यटन 47,646 (437) 4,694 8,635
उच्च शिक्षा 6,675 (28) 4,428 5,116
अन्य 79,518 (374) 13,898 3,292

RELATED ARTICLES

Most Popular