Thursday, August 14, 2025
Homeउत्तराखंडऋषिकेश में अंडरग्राउंड बिजली लाइन के लिए 547 करोड़ मंजूर

ऋषिकेश में अंडरग्राउंड बिजली लाइन के लिए 547 करोड़ मंजूर

विद्युत आपूर्ति होगी स्थिर

देहरादून: गंगानगरी ऋषिकेश के प्रमुख बाजारों और मार्गों पर अब बिजली की लाइनों को भूमिगत किया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार ने 547.83 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है।
यह परियोजना ऋषिकेश कुंभ क्षेत्र (गंगा कॉरिडोर) में विद्युत लाइनों के भूमिगतीकरण और ऋषिकेश, हरिद्वार एवं देहरादून में विद्युत प्रणाली को स्वचालित (SCADA) बनाने के लिए प्रस्तावित डीपीआर के तहत मंजूर हुई है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि अंडरग्राउंड केबलिंग से भीड़भरे बाजारों से तारों का जाल हट जाएगा, सड़कों और बाजारों में आवाजाही सुगम होगी तथा विद्युत आपूर्ति अधिक स्थिर और सुरक्षित हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि इस तकनीक से आपदा या खराब मौसम में बिजली बाधित होने की संभावना कम होगी, रखरखाव पर खर्च घटेगा और शहर का सौंदर्य भी निखरेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार लगातार विद्युत अवसंरचना के आधुनिकीकरण के प्रयास कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular