Wednesday, July 30, 2025
Homeउत्तराखंडकिट में नहीं मिला अपने साइज का जूता, फिर भी जीता ब्रॉन्ज...

किट में नहीं मिला अपने साइज का जूता, फिर भी जीता ब्रॉन्ज मेडल

कांस्य पदक विजेता सोनिया को किया सम्मानित

देहरादून: राष्ट्रीय खेलों में एक खिलाड़ी ने बिना उचित जूते के ब्रॉन्ज़ मेडल जीता, और उसकी इस सफलता ने पूरे देश को प्रेरित किया। सोनिया उत्तराखंड की है और उसके पास दौड़ने के लिए सही जूते नहीं थे, फिर भी उसने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से 10 हजार मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीता।

बात चीत के दौरान सोनिया ने बताया की खेल की किट प्राप्त हुई, जिसमें सभी आवश्यक सामग्री शामिल थी, लेकिन एक बड़ी समस्या यह उत्पन्न हो गई कि उसके जूते का साइज (3 नंबर) उस समय उपलब्ध नहीं था। यह मुद्दा उस खिलाड़ी के लिए एक चुनौती बन गया, क्योंकि सही जूते के बिना खेल में प्रदर्शन में मुश्किल हो सकती है ।

यह खबर जब 38वीं राष्ट्रीय खेलों के विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा तक पहुंची, तो उन्होंने सोनिया को सभी आवश्यक खेल सामग्री देने का वादा किया। शाम होते-होते, विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा ने अपना वादा निभाया।

उन्होंने खिलाड़ी सोनिया को अपने कार्यालय में बुलाया और उसे नए जूते पुरस्कार के रूप में दिए। सोनिया के राष्ट्रीय खेल में पद विजेता होने पर उत्तराखंड सरकार द्वारा छह लाख रुपये और एक नौकरी भी दी जाएगी।

अमित सिन्हा ने बातचीत के दौरान कहा कि राज्य का नाम रोशन किया, उसका सम्मानित होना अत्यंत महत्वपूर्ण था, और सरकार हमेशा सोनिया जैसी मेहनती खिलाड़ियों के समर्थन में खड़ी रहेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular