Tuesday, August 12, 2025
Homeउत्तराखंडगंगोत्री हाईवे पर वैली ब्रिज पर प्लेट लगाने का कार्य अंतिम चरण...

गंगोत्री हाईवे पर वैली ब्रिज पर प्लेट लगाने का कार्य अंतिम चरण में

रविवार दोपहर तक लिमचीगाड़ से आगे यातायात सुचारू होने की संभावना

उत्तरकाशी: आपदा से तबाह हुए गंगोत्री हाईवे के डबरानी-गंगनानी  निकट वैली ब्रिज का स्ट्रक्चर कार्य पूरा हो चुका है। पुल पर प्लेट लगाने का काम तेजी से जारी है और दो-तिहाई हिस्से पर प्लेटें लग चुकी हैं। अनुमान है कि आज दोपहर 12 बजे तक पूरे पुल पर प्लेट लगाने का कार्य पूर्ण हो जाएगा।

पुल के दोनों ओर मिट्टी का भरान और लेवलिंग का कार्य भी किया जाएगा, जिसके बाद दोपहर तक लिमचीगाड़ से आगे यातायात सुचारू हो जाएगा।

पीडब्ल्यूडी की मशीनरी और वायर क्रेट तैयार हैं, जिन्हें इसके बाद डबरानी क्षेत्र में भेजा जाएगा। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सुरजीत सिंह पंवार ने बताया कि यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस टीमें सभी स्लाइडिंग जोन और वैली ब्रिज क्षेत्र में तैनात हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular