Thursday, August 14, 2025
Homeउत्तराखंडजनता दर्शन कार्यक्रम में डीएम ने कई मामलों का किया मौके पर...

जनता दर्शन कार्यक्रम में डीएम ने कई मामलों का किया मौके पर समाधान

देहरादून: भारी बारिश और आपदा जैसे हालात के बावजूद जिलाधिकारी सविन बंसल ने ऋषिपर्णा सभागार में जनता दर्शन कार्यक्रम आयोजित कर 78 फरियादियों की समस्याएं सुनीं। भूमि विवाद, घरेलू झगड़े, मुआवजा, आर्थिक सहायता, पेयजल, एमडीडीए, नगर निगम, पुलिस, शिक्षा और रोजगार से जुड़े मामलों में से कई का समाधान मौके पर ही किया गया। इस दौरान डीएम लगातार डीईओसी से वायरलेस और दूरभाष पर अपनी क्यूआरटी से आपदा अपडेट लेते रहे।

मायानगर, ऋषिकेश स्थित बहुउपयोगी सामुदायिक केंद्र के लिए पैरा खिलाड़ी नीरजा गोयल को फर्नीचर व उपकरण हेतु 1.75 लाख रुपये का चेक दिया गया। उन्होंने भवन में महिलाओं, दिव्यांगों और बच्चों के लिए प्रशिक्षण व शिक्षा कार्य संचालित करने की जानकारी दी।

विवेक विहार निवासी 81 वर्षीय महिला राममूर्ति की उत्पीड़न शिकायत पर विकासनगर एसडीएम को भरण-पोषण अधिनियम के तहत फास्ट-ट्रैक सुनवाई के निर्देश दिए गए। लोहिया नगर की 65 वर्षीय महिला को राइफल क्लब फंड से मदद के लिए आवेदन करने को कहा गया। दिव्यांग अंजना मलिक को बस पास प्रदान किया गया और सीएसआर मद से आर्थिक सहायता हेतु आवेदन करने का निर्देश दिया गया।

ग्राम लांघा निवासी विधवा रक्षा को पति की संपत्ति में कानूनी हक दिलाने के लिए तहसीलदार को तीन दिन में कार्रवाई के निर्देश दिए गए। वहीं सुमन नामक महिला की बाउंड्री विवाद शिकायत पर मौके पर ही ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई गई।

आधार कार्ड न बन पाने से सरकारी योजनाओं का लाभ न ले पाने की शिकायत करने वाली 62 वर्षीय डेंडो देवी के कार्ड निर्माण और पेंशन योजना में लाभ दिलाने के आदेश दिए गए। आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पुस्ता निर्माण, पुलिया मरम्मत और पेयजल ट्यूबवेल विद्युत संयोजन की मांगों पर भी संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश मिले।

जनता दर्शन में एडीएम के.के. मिश्रा, संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल कुमार, एसडीएम अपूर्वा, एसडीएम कुमकुम जोशी, मुख्य शिक्षा अधिकारी वी.के. ढौंडियाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular