Tuesday, October 28, 2025
Homeउत्तराखंडड्रग्स फ्री कैंपस अभियान के तहत दून पुलिस की बड़ी कार्रवाई

ड्रग्स फ्री कैंपस अभियान के तहत दून पुलिस की बड़ी कार्रवाई

निजी शिक्षण संस्थान में औचक निरीक्षण, 17 छात्रों का यूरिन टेस्ट – सभी की रिपोर्ट निगेटिव

देहरादून: थाना प्रेमनगर क्षेत्रान्तर्गत शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं से पूर्व में ड्रग्स टेस्ट कराए जाने हेतु कन्सेंट फार्म/शपथ पत्र भरवाए गए थे। अभियान के तहत 8 अक्टूबर 2025 को पुलिस, प्रशासन और चिकित्सकों की संयुक्त टीम ने प्रेमनगर क्षेत्र स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान 17 छात्र-छात्राओं का ड्रग्स किट से यूरिन टेस्ट किया गया, जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई।

दून पुलिस ने नशे में लिप्त छात्रों को कड़ा संदेश देते हुए कहा है कि यदि कोई भी छात्र-छात्रा किसी प्रकार के नशे का सेवन करता पाया गया, तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अभियान के दौरान शिक्षण संस्थान में मौजूद विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों की जानकारी दी गई और नशे से दूर रहने की अपील की गई। अधिकारियों ने बताया कि अभियान के अगले चरण में अन्य शिक्षण संस्थानों में भी इसी प्रकार औचक निरीक्षण किए जाएंगे।

निरीक्षण टीम में विनोद कुमार – उप जिलाधिकारी, विकासनगर, रीना राठौर – क्षेत्राधिकारी, प्रेमनगर, विवेक राजौरी – तहसीलदार, विकासनगर, डॉ. प्रदीप राणा – एडिशनल सीएमओ, डॉ. विनय शर्मा – मेंटल हॉस्पिटल, कुंदन राम – थानाध्यक्ष, प्रेमनगर, प्रशांत कनवासी – लैब टेक्नीशियन, सीएचसी सहसपुर उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular