Saturday, July 19, 2025
Homeउत्तराखंडदून की स्वच्छता रैंकिंग में सुधार का आंकड़ा आया सामने,राष्ट्रीय स्तर पर...

दून की स्वच्छता रैंकिंग में सुधार का आंकड़ा आया सामने,राष्ट्रीय स्तर पर 62वें स्थान पर पहुंचा

1000 से ज्यादा अंकों की बढ़त

तो देहरादून का निखर रहा है रूप और रंग

देहरादून: स्वच्छ भारत मिशन के तहत हुए स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में देहरादून नगर निगम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर 62वीं रैंक हासिल की है। यह पिछले साल की तुलना में 6 पायदान की छलांग है, जब देहरादून 68वें स्थान पर था। इस साल 68वीं रैंक रुद्रपुर नगर निगम को मिली है।

पिछले साल देहरादून को 6579 अंक मिले थे, जबकि इस बार 7614 अंक प्राप्त हुए — यानी 1000 से ज्यादा अंकों की बढ़त। यह उपलब्धि साफ-सफाई, जनता की भागीदारी, नए-नए नवाचार, ठोस कचरा प्रबंधन और नगर निगम की लगातार मेहनत का नतीजा है।

नगर आयुक्त नमामि बंसल ने इस अवसर पर अधिकारियों, कर्मचारियों, सफाईकर्मियों और शहरवासियों को बधाई देते हुए कहा —

“यह केवल एक रैंकिंग नहीं, बल्कि देहरादून को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने की दिशा में एक अहम कदम है। नगर निगम भविष्य में और बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध है।”

घर-घर कचरा संग्रहण, जागरूकता अभियान, तकनीकी सुधार और सतत निगरानी जैसी पहलों के चलते यह सफलता हासिल हुई। निगम का लक्ष्य आने वाले वर्षों में देश के सबसे स्वच्छ शहरों की सूची में शामिल होना है।

RELATED ARTICLES

Most Popular