दून में निकाली तिरंगा यात्रा
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ की पूर्व संध्या पर देश के विभाजन के दौरान अपने प्राण न्योछावर करने वालों को नमन किया। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त 1947 को आजादी के साथ ही देश को विभाजन का असहनीय दर्द भी सहना पड़ा, जिसमें लाखों लोगों ने अपनी जान गंवाई और विस्थापन की पीड़ा झेली।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया, ताकि बलिदानियों और विस्थापितों की स्मृति हमेशा जीवित रहे। बंटवारे ने सामाजिक एकता और मानवीय संवेदनाओं को गहरी चोट पहुंचाई थी। यह दिवस भावी पीढ़ियों को उस विभीषिका से परिचित कराता रहेगा।
सीएम धामी ने तिरंगा यात्रा का किया नेतृत्व
बुधवार को मुख्यमंत्री धामी ने देहरादून के गांधी पार्क से जनप्रतिनिधियों, हजारों युवाओं, छात्र-छात्राओं, महिलाओं एवं बच्चों के साथ तिरंगा यात्रा का नेतृत्व किया। ‘भारत मां की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारों से गूंजते माहौल में उन्होंने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान (13-15 अगस्त) का शुभारंभ किया और उपस्थित लोगों का उत्साहवर्धन किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि तिरंगा हमारी स्वतंत्रता, एकता और समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का जीवंत प्रतीक है। उन्होंने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि स्वतंत्रता दिवस पर अपने घर, प्रतिष्ठान और संस्थानों पर पूर्ण सम्मान के साथ तिरंगा फहराएं और स्वतंत्रता संग्राम में बलिदान देने वाले अमर सेनानियों को नमन करें।