Tuesday, August 5, 2025
Homeउत्तराखंडधराली त्रासदी के बाद सीएम धामी ने आंध्र प्रदेश का दौरा किया...

धराली त्रासदी के बाद सीएम धामी ने आंध्र प्रदेश का दौरा किया रद्द, आपदा नियंत्रण कक्ष पहुंचे

उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में बादल फटने की घटना के बाद राहत एवं बचाव कार्यों की करेंगे समीक्षा

देहरादून: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में बादल फटने की घटना के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपना आंध्र प्रदेश दौरा बीच में ही तत्काल रद्द कर दिया।

मुख्यमंत्री धामी मंगलवार को सीधे देहरादून स्थित राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष पहुंचे और स्थिति की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में हुई इस प्राकृतिक आपदा को लेकर गहरी चिंता जताई और राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आपात बैठक की।

सीएम लगातार सभी संबंधित एजेंसियों से संपर्क में हैं और राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उत्तरकाशी में आई आपदा के बाद चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी लेने का वीडियो पोस्ट किया। राज्य सरकार ने आपदा के बाद तुरंत सभी संबंधित विभागों को अलर्ट कर दिया है और कंट्रोल रूम को 24×7 एक्टिव रखा गया है।

बता दें कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मंगलवार को भूस्खलन और बादल फटने की घटना में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य के लापता होने की आशंका जताई जा रही है। पीएम मोदी ने उत्तरकाशी त्रासदी के बारे में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी से जानकारी ली।

सीएम धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर धराली (उत्तरकाशी) में बादल फटने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्हें प्रदेश सरकार, एसडीआरएफ, सेना और अन्य रेस्क्यू टीमों द्वारा चलाए जा रहे राहत एवं बचाव कार्य से अवगत कराया। पीएम मोदी ने केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा, घटना के तुरंत बाद सेवा के जवान, एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम वहां पहुंच गई है और सरकार द्वारा युद्ध स्तर पर बचाव एवं राहत कार्य किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular