Thursday, August 14, 2025
Homeउत्तराखंडधर्मांतरण प्रकरण में HUT आतंकी कनेक्शन बेनकाब

धर्मांतरण प्रकरण में HUT आतंकी कनेक्शन बेनकाब

मुख्यमंत्री उत्तराखंड के सख्त धर्मान्तरण कानून का असर

देहरादून पुलिस की त्वरित विवेचना में उत्तराखंड में धर्मांतरण के प्रयास के आरोपी का देश के विधि विरुद्ध क्रियाकलापों (UAPA) से निकला कनेक्शन

धर्मान्तरण प्रकरण में दून पुलिस ने अभियुक्तों के आंतकी मॉड्यूल का किया पर्दाफाश

देहरादून: उत्तराखंड के सख्त धर्मांतरण कानून के तहत दर्ज प्रकरण में दून पुलिस ने त्वरित विवेचना करते हुए एक आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। जांच में पता चला कि आरोपी अयान जावेद हिज्ब-उत-तहरीर (HUT) संगठन से जुड़ा हुआ है, जो राष्ट्रविरोधी और आतंकी गतिविधियों में सक्रिय है। अयान को झारखंड ATS ने अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार किया था और वह वर्तमान में रांची जेल में निरुद्ध है। जल्द ही वारंट-बी पर उसे देहरादून लाया जाएगा।

पुलिस के अनुसार, रानीपोखरी और प्रेमनगर थानों में दर्ज दो अलग-अलग अभियोगों की जांच के लिए एसएसपी देहरादून ने एसआईटी का गठन किया था। पीड़िताओं और गवाहों के विस्तृत बयान, इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य और फोटो शिनाख्त के आधार पर कई अभियुक्तों की पहचान की गई। इनमें आगरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार 6 अभियुक्तों के खिलाफ वारंट-बी जारी कराया गया है।

जांच में यह भी सामने आया कि एक अन्य आरोपी सुलेमान वर्तमान में दुबई में है, जिसके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करने के लिए गृह मंत्रालय को पत्र भेजा गया है। समय रहते की गई काउंसलिंग से पुलिस ने पीड़िताओं और अन्य युवतियों को आतंकियों के चंगुल में जाने से बचाया।

RELATED ARTICLES

Most Popular