Saturday, July 26, 2025
Homeउत्तराखंडपंचायत चुनाव-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मां के साथ किया मतदान

पंचायत चुनाव-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मां के साथ किया मतदान

हर वोट जरूरी: मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से की मतदान की अपील

ऊधमसिंहनगर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत गुरुवार को राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय, नगला तराई (जिला ऊधमसिंहनगर) स्थित बूथ संख्या 3 पर मतदान किया। उन्होंने आम मतदाताओं की तरह कतार में खड़े होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मुख्यमंत्री के साथ उनकी माता बिशना देवी ने भी मतदान किया।

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों, विशेष रूप से ग्रामीण मतदाताओं से पंचायत चुनावों में उत्साहपूर्वक भाग लेने और अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता का एक-एक वोट पंचायत व्यवस्था को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाता है।

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025
10 बजे तक मतदान 11.72%
12 बजे तक मतदान 27 %

RELATED ARTICLES

Most Popular