“गांव की सरकार” के लिए बढ़-चढ़कर करें मतदान- महारा
देहरादून: प्रदेश के पंचायतीराज मंत्री सतपाल महाराज ने बुधवार को प्रथम चरण के पंचायत चुनाव में मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करने का संदेश दिया। उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल के विकासखण्ड पोखड़ा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय, सेड़ियाखाल के बूथ संख्या 56 पर प्रातःकाल पहुंचकर मतदान किया।
मतदान के पश्चात मंत्री महाराज ने कहा कि वे पंचायत चुनाव में “गांव की सरकार” चुनने के लिए बढ़-चढ़कर भाग लें। उन्होंने कहा कि पंचायतें ग्रामीण विकास की बुनियाद हैं और इनके माध्यम से गांवों को सशक्त, आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाया जा सकता है।
महाराज ने जानकारी दी कि हरिद्वार जनपद को छोड़कर शेष 12 जनपदों में पंचायत चुनाव दो चरणों में संपन्न हो रहे हैं। पहला चरण 24 जुलाई को हुआ, जबकि दूसरा चरण 28 जुलाई को होगा। उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं को मजबूती देने के लिए ईमानदार और कर्मठ जनप्रतिनिधियों का चुनाव अत्यंत आवश्यक है।