Tuesday, July 22, 2025
Homeउत्तराखंडमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लिया अतिवृष्टि का जायजा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लिया अतिवृष्टि का जायजा

चारधाम यात्रियों और ग्रामीणों के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाएं करें-सीएम

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को आईटी पार्क स्थित राज्य आपदा परिचालन केंद्र से प्रदेश में हो रही अतिवृष्टि की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों से वर्चुअल माध्यम से बातचीत कर बारिश की स्थिति, सड़कों की हालत, चारधाम और कांवड़ यात्रा की व्यवस्थाओं, विद्युत, पेयजल और अन्य जरूरी आवश्यकताओं की जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि मानसून सीजन में सभी अधिकारी 24 घंटे अलर्ट मोड में रहें। बारिश के पूर्वानुमान की जानकारी तुरंत जनता तक पहुंचे और आपदा प्रबंधन तंत्र को जिला, तहसील, ब्लॉक और ग्राम स्तर तक सक्रिय रखा जाए। बारिश से बाधित सड़कों को शीघ्रता से खोला जाए और संवेदनशील क्षेत्रों में सभी जरूरी उपकरण उपलब्ध रहें। मानसून के दौरान जनजीवन सामान्य बनाए रखने के लिए रिस्पांस टाइम कम से कम रखा जाए।

पर्वतीय जिलों में खाद्यान्न, दवाइयों और अन्य जरूरी वस्तुओं का पर्याप्त भंडारण सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए। ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन बाधित होने की स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्थाएं रखी जाएं। पुलों का सेफ्टी ऑडिट कराया जाए, शहरी क्षेत्रों में जलभराव न हो और नदियों के जल स्तर की नियमित निगरानी की जाए।

चारधाम यात्रियों को मौसम की नियमित जानकारी देने और यातायात बाधित होने पर ठहराव स्थलों पर भोजन, पानी और अन्य जरूरी व्यवस्थाएं करने के निर्देश भी दिए गए।

इस अवसर पर सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी आनन्द स्वरूप, अपर सचिव बंशीधर तिवारी और सभी जिलाधिकारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular