Wednesday, October 29, 2025
Homeउत्तराखंडहरिद्वार मनसा देवी भगदड़, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान, मजिस्ट्रियल जांच...

हरिद्वार मनसा देवी भगदड़, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान, मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

घटना में मृतकों के परिजनों को 02-02 लाख और घायलों को 50 -50 हजार रुपए की सहायता प्रदान की जाएगी

देहरादून: हरिद्वार मनसा देवी भगदड़ हादसे में पल पल नये अपडेट सामने आ रहे हैं. सीएम धामी ने हरिद्वार मनसा देवी में हुई घटना पर दुख जताया है. साथ ही सीएम धामी ने इस घटना के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिये हैं. मजिस्ट्रेट जांच के आदेश के बाद हरिद्वार एसडीएम जितेंद्र कुमार को जांच की जिम्मेदारी दी गई है. इस घटना में 13 घायलों को उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा गया है. बाकी का उपचार हरिद्वार में ही चल रहा है.

सीएम धामी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा

प्रदेश सरकार मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुए हृदय विदारक हादसे के घायलों और मृतकों के परिजनों के साथ खड़ी है हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दे दिए गए हैं.

इससे पहले सीएम धामी ने लिखा हरिद्वार मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ मचने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है. स्थानीय पुलिस तथा अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं. इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं. स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. माता रानी से सभी श्रद्धालुओं के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं.

इसके साथ ही सीएम धामी ने हादसे में मुआवजे का भी एलान किया है. घटना में मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये, घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी. सीएम धामी ने एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुए हृदय विदारक हादसे में 6 लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुःखद है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. प्रदेश सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये एवं घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। साथ ही घटना के मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश भी दिए हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular