Thursday, August 14, 2025
Homeउत्तराखंड‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत क्लेमेंट टाउन कैंट में तिरंगा रैली...

‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत क्लेमेंट टाउन कैंट में तिरंगा रैली का आयोजन

देहरादून: ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत देशव्यापी ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत गोल्डन की (Golden Key) डिवीजन द्वारा 12 अगस्त 2025 को क्लेमेंट टाउन कैंट में एक भव्य “तिरंगा रैली” का आयोजन किया गया।

यह रैली आर्टिलरी चौक से प्रारंभ हुई, जिसमें सेवारत सैन्य अधिकारी, जवान, उनके परिजन एवं बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने हाथों में तिरंगा थामे देशभक्ति के नारों के साथ रैली में भाग लेकर पूरे क्षेत्र में देशप्रेम और एकता का सशक्त संदेश दिया।

रैली का शुभारंभ गोल्डन की (Golden Key) डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग, मेजर जनरल नवीन महाजन, सेना मेडल, द्वारा झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने 400 से अधिक उत्साही साइकिल सवारों को रवाना किया, जिनकी साइकिलें तिरंगे से सजी थीं। उनके साथ क्लेमेंट टाउन स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर पी जे प्रभाकरण, गोल्डन की गनर्स के कमांडर ब्रिगेडियर आरके सिंह, विभिन्न यूनिटों के कमांडिंग ऑफिसर्स तथा सैनिकों भी उपस्थित रहे।

इस आयोजन का उद्देश्य राष्ट्र के प्रति गौरव, नागरिक जिम्मेदारी और सामूहिक भागीदारी को प्रोत्साहित करना था। प्रतिभागियों को तिरंगे के महत्व और उससे जुड़ी राष्ट्रीय भावना—एकता, त्याग और संकल्प—के बारे में जागरूक किया गया।

पूरे आयोजन ने यह संदेश मुखर रूप से दिया कि तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, बल्कि हमारे राष्ट्र की आत्मा है, और इसकी गरिमा की रक्षा करना हर नागरिक का कर्तव्य है।

रैली का समापन इस प्रेरणास्पद संकल्प के साथ हुआ कि 14 से 16 अगस्त 2025 के मध्य हर नागरिक अपने घर पर तिरंगा फहराकर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को सफल बनाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular